सांकेतिक तस्वीर
लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद हो चुका है और बीजेपी इस लड़ाई की तैयारी को लेकर रणनीति बनाने में जुट चुकी है. चुनाव में सबसे बड़ा सवाल होता है कि मुद्दा क्या होगा. ऐसे में बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों की तासीर अलग-अलग होती है. बीजेपी इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे के साथ और केंद्र के कामों को बताकर चुनाव लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह लोकसभा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनाम कौन पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी का यह भी कहना है कि वह केन्द्र की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और इनके आधार पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इन योजनाओं के नाम स्पष्ट तौर पर नहीं बताते. बीजेपी के दिग्गज अब नोटबंदी और जीएसटी पर बात नहीं करते. योजनाओं के नामों का खुलासा भी ठीक से नहीं करते.
बीजेपी हाल में किए गए एयर स्ट्राइक को पूरे विश्वास के साथ कहती है कि यह प्रमुख मुद्दा होगा. पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि भाजपा केन्द्र सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों को लेकर चुनाव में जाएगी. एयर स्ट्राइक भी केन्द्र सरकार की उपलब्धियों में शामिल है. ये भी प्रचार में मुद्दा होगा.
वहीं कांग्रेस का कहना है कि बेरोजगारी, नोटबंदी और जीएसटी प्रमुख मुद्दे होंगे. साथ हीं राज्य में आने के बाद इन दो महीनों में कांग्रेस ने जो किया उसकी उपलब्धियों को बताया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि मुकाबला केंद्र सरकार के 60 महीने और राज्य सरकार के 60 दिन के काम के हिसाब पर भी होगा. छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटें बीजेपी के खाते में है. ऐसे में सवाल यह भी उठना लाजिमी है कि क्या बीजेपी के दस सांसदों ने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कुछ भी नहीं किया. जिसकी इस चुनाव में नजीर दी जा सके और जनता के बीच जाया जा सके.
भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: 'कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है'
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: भूपेश सरकार ने आचार संहिता लगने से ऐन पहले किए ये 10 बड़े फैसले
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Chhattisgarh Mahila Congress, Chhattisgarh news, Congress, Lok Sabha Election 2019