मर्सिडीज की टॉप मॉडल कार बहुत ही कम दाम में बिकने वाली है.
रायपुर/बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस व प्रशासन द्वारा मर्सिडीज कार की नीलामी की जाने वाली है. नीलाम होने वाली मर्सिडीज कार का जो टॉप मॉडल है, उसकी वर्तमान कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. जल्द ही इस लग्जरी कार की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी. मिली जानकारी के मुताबिक नीलामी में इस कार का बेस प्राइज बेहद ही कम रखा जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सके. हालांकि कार की कीमत कितनी होगी यह फिलहाल तय नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेस प्राइज 10 से 15 लाख रुपये के बीच ही रखा जा सकता है.
चिटफंड कंपनी खोलकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले पीएसीएल कंपनी के खिलाफ बेमेतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पीएसीएल कंपनी में बेमेतरा जिले के करीबन हजारों निवेशकों के करीब 152 करोड़ रुपये लगे हैं. कंपनी के डायरेक्टर पैसा लेकर फरार हो गए थे. उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में केस दर्ज है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर फर्जीवाड़ा करने वाली चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की धरपकड़ की जा रही है. साथ ही उनकी चल-अचल संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं. अब तक पीएसीएल कंपनी के चार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पांच अन्य की तलाश है.
डायरेक्टर के यहां से जब्त की गई कार
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले गिरफ्तार आरोपी अनुराग शर्मा के पास से कंपनी की एक मर्सिडीज कार क्रमांक CH 04 A 7664 की जानकारी मिली थी. इसके अलावा मोहाली पंजाब में दो बंगले जो निवेशको के पैसों से पीएसीएल कंपनी के नाम पर खरीदे गये थे, का पता चला था. पुलिस की टीम ने कार जब्त की और बंगलों को भी सील किया. कार का खरीदी मूल्य करीब 1 करोड़ रुपये है. जबकि बंगलों की कीमत करीब 15 करोड़ 30 लाख रुपये है. इन संपत्तियों का ब्योरा कलेक्टर को दिया गया. कलेक्टर बेमेतरा द्वारा शीघ्र कुर्की के लिए प्रक्रिया की जा रही है. कुर्की के बाद नीलामी से मिलने वाली राशि बेमेतरा जिले के निवेशकों को वापस किया जाएगा.
इस तरह खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी
एसपी धर्मेन्द्र ने बताया कि कलेक्टर की देखरेख में एक समिति जब्त कार व बंगलों की नीलामी के लिए बेस प्राइज तय करेगी. इसके बाद नीलामी की तारीख का ऐलान होगा और आवेदन मंगाए जाएंगे. आवेदन जमा कर नीलामी की प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को प्रॉपर्टी नियमानुसार दे दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news