छत्तीसगढ़ माध्यमिक परीक्षा मंडल ने इस बार 10वीं के उन छात्रों की उत्तर पुस्तिका दोबारा जांचने का निर्णय लिया है, जिसने बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी अंक हासिल किए. इसी फैसले की वजह से इस बार अब 31 मार्च तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाएंगे.
दरअसल, दसवीं की सीट का मूल्यांकन अंतिम दौर में है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 80 फीसदी अंक पाने वाले 10 हजार से ज्यादा छात्र हैं. 80 फीसदी से ज्यादा पाने वाले इन छात्रों की कापियों को 23 मार्च से दोबारा जांच की जाएगी.
दोबारा मूल्यांकन का जिम्मा ज्यादा अनुभवी शिक्षकों को दिया जाएगा. इसमें 15 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है.
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूनर्मूल्यांकन के नियम में बदलाव किया है. 20 फीसदी अंक से ज्यादा अंक पाने वाले पूनर्मूल्यांकन करा सकेंगे और 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले पूनर्मूल्यांकन के पात्र नहीं होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 22, 2017, 15:44 IST