महेश गागड़ा (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री महेश गागड़ा पर नक्सली हमला हो सकता है. इंटिलिजेंस रिपोर्ट में मंत्री गागड़ा को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री के विधानसभा क्षेत्र बीजापुर में सक्रिय नक्सली दल ने मंत्री पर हमले की योजना बनाई है. इस रिपोर्ट के बाद मंत्री महेश गागड़ा सहित बीजापुर के दूसरे बड़े जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक इंटिलिजेंस ने बताया है कि बीजापुर में चुनावी दौरे के दौरान नक्सलियों ने हमले की योजना बनाई है. इसके बाद से उन्हें आगाह कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. न्यूज 18 से खास बातचीत में मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि लगातार क्षेत्र में काम करने के कारण कई बार उनपर हमले की साजिश हो चुकी है. चुनाव को देखते हुए फिर से हमला नक्सलियों के रणनीति का हो सकता है. नक्सली हमले की साजिश को लेकर पुलिस उन्हें आगाह करती रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Mahesh Gagda, Naxal violence