रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत अब बस्तर दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर संभाग का दौरा 18 मई से प्रस्तावित है. सीएम बघेल के बस्तर दौरे से पहले हर स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी महीने 4 मई से शुरू हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अब तक दूसरी बार है, जब नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता को लेकर पत्र जारी किया गया है. बीते सोमवार को नक्सलियों की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें सरकार से बातचीत को लेकर पक्ष रखा गया है.
नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प की ओर से बीते सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि बातचीत के लिए उचित माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी सरकार की है. नक्सलियों की ओर से मुख्यमंत्री के उस बयान पर अपना पक्ष रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि अगर नक्सली देश के संविधान पर भरोसा रखते हुए हथियार छोड़ेंगे तो उनसे किसी भी मंच पर बातचीत के लिए सरकार तैयार है. बता दें कि इससे पहले इसी महीने पांच मई को नक्सलियों की ओर से सरकार से सशर्त बातचीत को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसमें बस्तर से सुरक्षा बल के कैंप हटाने, बातचीत के लिए जेल में बंद नक्सल नेताओं को रिहा करने जैसी तमाम शर्तें रखी गईं थीं.
बस्तर दौरे को लेकर अलर्ट जारी
बता दें कि जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग का दौरा किया. अब दूसरे चरण में वे नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि, जो अधिकारी काम नहीं करते उनके लिए मुश्किल होगी. जो अच्छा काम करेंगे उनकी प्रशंसा होगी. बस्तर ही नहीं पूरे राज्य में बीजेपी साफ हो गई है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि बस्तर में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Naxal Movement