को लेकर हलचल शुरू होने के बाद अब एक ओर जहां वोटर सूचियों को संशोधित किया गया तो दूसरी ओर प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इस पर विचार विमर्श आरंभ हो गया है.समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट और निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ की ओर से दिव्यांगों के सुलभ मतदान के लिए मंगलवार को एक दिन की कार्यशाला का आयोजन रायपुर रेडक्रॉस कांफ्रेंस हॉल कलेक्टोरेट में किया गया.इस कार्यशाला का विषय दिव्यांगों के लिए सुगम निर्वाचन की रणनीति रखा गया.इसमें उन सभी बिंदुओं पर विचार हुआ, जिन समस्याओं की वजह से दिव्यांग वोटिंग नहीं डाल पाते हैं.
चुनाव सामने हैं तो ऐसे में वोट डालने के सभी के अधिकार के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.समाज कल्याण विभाग भी इस कार्यक्रम में शामिल रहा. राज्य में दिव्यांगों के लिए किस तरह से चुनाव में मताधिकार का प्रयोग सरल और सहज हो सकता है,इस पर मंथन किया गया.कार्यशाला में शामिल लोगों ने कहा कि सुविधा नहीं होने से ज्यादातर दिव्यांग मत देने से वंचित रह जाते हैं.इसके मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू व विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर संजय अलग शामिल रहे .साथ ही राज्य भर के अलग-अलग ऐजेंसियों ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 18, 2018, 21:33 IST