होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में पुलिस ने 12 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर में पुलिस ने 12 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्ष 2007 में हुए रानीबोदली पुलिस शिविर पर हमले की घटना में शामिल थे. इस घटना में 55 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्ष 2007 में हुए रानीबोदली पुलिस शिविर पर हमले की घटना में शामिल थे. इस घटना में 55 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्ष 2007 में हुए रानीबोद ...अधिक पढ़ें

  • Agencies
  • Last Updated :

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्ष 2007 में हुए रानीबोदली पुलिस शिविर पर हमले की घटना में शामिल थे. इस घटना में 55 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

    बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के फसरेगढ़ थाना क्षेत्र में 11 नक्सलियों को तथा कुटरू थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

    अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. दल ने कुपरेल, मुकरम, कुटरू और तेलमेदरी गांव में घेराबंदी कर नक्सली पंडु वेज्जा, सामलु पोडियामी, कुरसाम हिरिया, उद्दे चिन्ना, चिन्ना तेलाम, सोमलू बेडजा, लखमू वेंजाम, मिच्चा चिन्ना, महंगू ताती, महादेव करटामी, बामन माडवी और सुखराम ताती को गिरफ्तार कर लिया है.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि वह नेशनल पार्क एरिया कमेटी के अंतर्गत प्लाटून और मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत थे. गिरफ्तार नक्सली रानीबोदली शिविर पर हमला, उप निरीक्षक नीलेश पाण्डेय की हत्या समेत कई अपराधों में शामिल रहे हैं.

    अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली महंगू ताती, चिन्ना तेलाम के सिर पर पांच पांच हजार रूपए तथा करटामी महादेव के सिर पर तीन हजार रूपए का ईनाम घोषित है.

    Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें