2018-2019 कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने पुष्पा तिग्गा को सम्मानित भी किया था.
रायपुर. दूसरों की मदद करने का जज्बा हर किसी में नहीं होता. लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले की रहने वाली पुष्पा तिग्गा की ये इंस्पीरेशनल स्टोरी आपकों 'इंसान' बनने के लिए जरूर मोटिवेट करेगी. पुष्पा तिग्गा ANM (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) हैं. पिछले तीन सालों से वे ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से पीड़ित हैं. पुष्पा उन लोगों को लिए लाइफ लाइन है जहां तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती. पुष्पा तिग्गा (Pusha Tigga) खुद साइकिल चलाकर उन नक्सली इलाकों (Naxalite Area) तक पहुंचकर लोगों की सेवा करती है जहां न रोड है और न ही कोई अस्पताल. पुष्पा को जब मालूम हुआ कि उन्हें कैसर है, वो घबराई नहीं न ही उन्हें अपनी कोई चिंता थी. कुछ समय के इलाज के बाद फिर वो अपनी साइकिल लेकर निकल गईं लोगों की मदद करने.
सालों से ऐसे कर रही लोगों की मदद
ANM (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) पुष्पा तिग्गा घोर नक्सल प्रभावित इलाका कुन्ना में वे अपनी सेवाए दे हैं. अंदरूनी इलाका होने की वजह से आज भी यहां न तो रोड है न कोई आने-जाने का साधन है. कभी हार न मानने वाली पुष्पा तकरीबन 16 किलोमीटर दूर कुकानार से कुन्न तक खुद साइकिल चलाकर जाती हैं और लोगों की मदद करती है. कुन्ना में कई बार बीमारी फैली, लेकिन पुष्पा हमेशा लोगों के साथ ही. दवाओं के अवाला लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी समय-समय पर देती रहती हैं. कुन्न के लोगों को पुष्पा से ऐसा लगाव है कि वे उसे कहीं जाने ही नहीं चाहते. पुष्पा अब तक यहां 50 से ज्यादा डिलीवरी करवा चुकी हैं. गांव वालों का कहना है कि पिछले 23 सालों से पुष्पा यहां पदस्थ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, International Women Day, Jashpur news, Naxal, Raipur news