होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, छत्तीसगढ़ के विधायक गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस डरेगी नहीं

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, छत्तीसगढ़ के विधायक गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस डरेगी नहीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा की.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा की.

दिल्ली में ईडी दफ्तर में राहुल गांधी को बुलाने के विरोध में कांग्रेस नेता मार्च निकालने के लिए पहुंचे. कांग्रेस मुख्याल ...अधिक पढ़ें

दिल्ली/रायपुर. दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी के सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले देशभर के कांग्रेसियों ने दिल्ली में मार्च निकाला. हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस तमाम नेताओं को ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी. कांग्रेस मुख्यलाय के आसपास धारा 144 लगाने के बाद  भी कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकालने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. छत्तीसगढ़ के विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि मार्च निकालने का कार्यक्रम पुलिस को दिया गया था. भाजपा की सरकार डरी हुई है, प्रदर्शन भी न कर पाए. कांग्रेस मुख्यालय तक नहीं आ पाए. प्रजातंत्र में ऐसा होता है क्या. भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय को जैसे पुलिस ने घेर रखा है. इसका मतलब है केंद्र सरकार डरी हुई है. राहुल गांधी से डरी हुई है. घोटाले के आरोप पर उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में जिस अखबार में लड़ाई लड़ी और कांग्रेस ने उस अखबार को बचाने के लिए मदद की तो इसमें घोटाला हो गया.

कांग्रेस डरेगी नहीं

भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी ने एफआईआर कब की ही. ईडी और आईटी से कांग्रेस डरेगी नहीं और दबेगी भी नहीं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने लगी हुई है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि लोगों में गुस्सा है, इसलिए यहां पर  इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने घोटाले का फर्जी केस है. कांग्रेस सांसद रंजित रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह हो गई है, लेकिन कांग्रेस डरेगी नहीं. विधायक विकास उपाध्याय ने भी दावा किया कांग्रेस के जीन में संघर्ष है, डरेगी नहीं.

Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें