होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की पहल, Women's Day पर इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की पहल, Women's Day पर इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी

अदिति अरोरा और संजूला जायसवाल को मिली एयर ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी

अदिति अरोरा और संजूला जायसवाल को मिली एयर ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी

शुक्रवार सुबह से फर्स्ट हाफ तक दोनों महिलाएं ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल की कमान संम्भाल रही है.

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एक नई पहल देखने को मिली. रायपुर एयरपोर्ट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर की जिम्मेदारी महिलाकर्मी दो दी गई. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की पहल पर अदिति अरोरा और संजूला जायसवाल को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की पूरी जिम्मेदारी दी गयी है. शुक्रवार सुबह से फर्स्ट हाफ तक दोनों महिलाएं ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल की कमान संम्भाल रही है.

    मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिलाओं को पुरूषों की बराबरी का दर्जा देने के लिए ये पहल की है. बता दें कि अदिति अरोरा और संजूला जायसवाल पिछले 1 साल से एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर में काम कर रही हैं. लेकिन शुक्रवार को फर्स्ट हाफ में पूरी कमान महिलाओं के हाथों दी गई. वहीं एयरपोर्ट में भी कई बड़ी जिम्मेदारियां महिलाओं को दी गई है. अदिति अरोरा और संजूला जायसवाल को ट्रैनिंग के बाद ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी महिलाओं लगातार रायपुर एयरपोर्ट पर महिलाओं की जिम्मेदार बढ़ाने और उन्हे सुरक्षित वर्क प्लेस देने की ओर लगातार काम कर रहा है.

    ये भी पढ़ें:

    बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड नक्सली कमांडर अर्जुन ने सुकमा में किया सरेंडर

    स्वाइन फ्लू-डेंगू के बाद अब भिलाई में फैला डायरिया, 64 मरीजों की हुई पुष्टि

    अमित शाह के जाते ही हुई पदाधिकारियों की बैठक, मिली ये जरूरी नसीहत

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स     

    Tags: Chhattisgarh news, International Women Day, Raipur news, Women

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें