छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में नए पॉजिटिव केस (Corona Positive) की संख्या घटकर तीन हजार के नीचे आ गई है. बुधवार को यहां 2,829 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,59,544 हो गई है. वहीं, इस दौरान 56 मरीजों की कोविड 19 से मौत (Corona Death) हो गई है. इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 12,779 लोगों की जान चली गई है. बुधवार को रायगढ़ (Raigarh) जिले में सबसे ज्यादा 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
बुधवार को सरगुजा में सर्वाधिक 240 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि रायगढ़ में 216, कोरिया में 210, सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201, जांजगीर में 178, जशपुर में 162, बलौदाबाजार में 137, मुंगेली में 128, कोरबा में 190 और रायपुर जिले में 102 नए संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, बीते चौबीस घंटे के दौरान 5,097 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 8,93,285 मरीज उपचार के बाद कोविड 19 से रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर अब 53,480 रह गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 26, 2021, 23:24 IST