Raipur News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराध चिंताजनक, रेप में राज्य का 10वां स्थान

महिला अपराधों के मामले में बीजेपी की सरकार में भी स्थिति चिंताजनक रही है.
अभी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बलात्कार में 10 वां स्थान है. सबसे बड़ी बात यह है कि वो घर परिवार और अपनों के बीच ही सुरक्षित नहीं है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: March 9, 2021, 7:01 AM IST
रायपुर. अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर तमाम जगहों पर अलग-अलग आयोजन जरूर किए गए, लेकिन राज्य में महिलाओं के ऊपर बढ़ते आपराधिक मामले एक बड़ी चिंता का विषय है. सरकारें चाहे किसी की भी हो लेकिन महिलाओं के साथ अपराधों के आंकड़े चिंताजनक ही रहे हैं. नेशनल क्राईम ब्यूरों के आंकड़ों के मुताबिक, अभी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बलात्कार में 10 वां स्थान है. सबसे बड़ी बात यह है कि वो घर परिवार और अपनों के बीच ही सुरक्षित नहीं है. जी हां महिलाओं या छोटी बच्चियों के साथ जो बलात्कार (Rape) के मामले आते हैं उसमें अधिकतर में रिश्तेदार या जानपहचान के लोग ही अपराधी होते हैं.
एसएसपी अजय यादव का कहना है कि सरकारें चाहें किसी भी पार्टी की रहीं हो लेकिन महिलाओं के साथ अपराध के आंकड़ें चिंताजनक ही रहे हैं. विधानसभा में अभी हाल ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो के आधार पर बताया कि छत्तीसगढ़ का बलात्कार में 10 वां और अपहरण में 7 वां स्थान है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में उठाए गए कदम के बारे में भी जानकारी दी. राज्य में राजधानी रायपुर में बलात्कार की घटनाएं सबसे ज्यादा 282 सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे कम घटना बीजापुर में एक बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई है. बीजेपी के समय भी 21 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई हैं. 15 सालों में बलात्कार और महिला अपराधों के मामले में बीजेपी की सरकार में भी स्थिति चिंताजनक रही है.
बिलासपुर 117 रेप के मामले सामने आए हैं
हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों का कहना है कि इसे लेकर सुधार की जरूरत है. हाल के वर्षों को देखें तो छत्तीसगढ़ में 2019 और 2020 में बलात्कार के मामले में सबसे आगे दस जिलों में जो आंकड़ें हैं वह बताते हैं कि बहुत सख्त और गंभीर कदम इस मामले में उठाने की जरूरत है. रायपुर 282, रायगढ़ 200, सरगुजा 144, दुर्ग 139, बिलासपुर 136, कोरबा 122, जशपुर 113, बलरामपुर 110, जगदलपुर 106, जांजगीर 105.2020 के आंकड़ेरायपुर 262, रायगढ़ 176, बलरामपुर 162, दुर्ग 135, सूरजपुर 135, जांजगीर 133, सरगुजा 123, जगदलपुर 119, कोरबा 120, बिलासपुर 117 रेप के मामले सामने आए हैं.
एसएसपी अजय यादव का कहना है कि सरकारें चाहें किसी भी पार्टी की रहीं हो लेकिन महिलाओं के साथ अपराध के आंकड़ें चिंताजनक ही रहे हैं. विधानसभा में अभी हाल ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो के आधार पर बताया कि छत्तीसगढ़ का बलात्कार में 10 वां और अपहरण में 7 वां स्थान है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में उठाए गए कदम के बारे में भी जानकारी दी. राज्य में राजधानी रायपुर में बलात्कार की घटनाएं सबसे ज्यादा 282 सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे कम घटना बीजापुर में एक बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई है. बीजेपी के समय भी 21 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई हैं. 15 सालों में बलात्कार और महिला अपराधों के मामले में बीजेपी की सरकार में भी स्थिति चिंताजनक रही है.
बिलासपुर 117 रेप के मामले सामने आए हैं
हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों का कहना है कि इसे लेकर सुधार की जरूरत है. हाल के वर्षों को देखें तो छत्तीसगढ़ में 2019 और 2020 में बलात्कार के मामले में सबसे आगे दस जिलों में जो आंकड़ें हैं वह बताते हैं कि बहुत सख्त और गंभीर कदम इस मामले में उठाने की जरूरत है. रायपुर 282, रायगढ़ 200, सरगुजा 144, दुर्ग 139, बिलासपुर 136, कोरबा 122, जशपुर 113, बलरामपुर 110, जगदलपुर 106, जांजगीर 105.2020 के आंकड़ेरायपुर 262, रायगढ़ 176, बलरामपुर 162, दुर्ग 135, सूरजपुर 135, जांजगीर 133, सरगुजा 123, जगदलपुर 119, कोरबा 120, बिलासपुर 117 रेप के मामले सामने आए हैं.