रायपुर. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटों के लिये होने चुनाव (Rajya Sabha Elections) को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है. शनिवार देर शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करके दावेदारों के नामों पर चर्चा कर ली है. हालांकि नाम किस किस दावेदारों के हैं इसका खुलासा अभी तक दोनों ही नेताओं ने नहीं किया है. 31 मई को राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन करने की अंतिम तिथि है. लिहाजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दावा किया रविवार तक राज्यसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी से दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई है. मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी को विस्तार से जानकारी दी गई है. मोहन मरकाम ने बताया कि सोनिया गांधी जो भी निर्णय आप लेगी वह सभी को स्वीकार होगा. उसे राज्य के लोग स्वीकार करेंगे. सोनिया गांधी को उम्मीदवारों की सूची देने के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है. उसे मीडिया में साझा नहीं कर सकते हैं.
आलाकमान तय करेंगे नाम
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दिया है. वे जो भी वो फैसला लेंगी वह मान्य होगा. उम्मीदवार चाहे छत्तीसगढ़ का हो या फिर कोई बाहरी व्यक्ति. उन्होंने बताया कि नामों का ऐलान रविवार तक हो जाएगा। क्योंकि 31 मई नामांकन की अंतिम तिथि है. फॉर्म भरने के लिए काफी औपचारिकता निभानी पड़ती है.
उम्मीदवार बाहरी होगा या स्थानीय अभी संशय बरकरार
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सोनिया गांधी से हुई मुलाकात पर कहा कि राज्यसभा सीटों के लिए नामों पर चर्चा कर ली गई है. फैसला लेने का निर्णय सोनिया गांधी के ऊपर छोड़ दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा के लिए जो भी नाम तय करेंगी वे सभी को स्वीकार होंगे. उम्मीद बाहरी होगा या स्थानीय यह सोनिया गांधी ही तय करेंगी. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर से प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की मांग उठाई है. गत चुनावों में कांग्रेस प्रियंका की उम्मीदवारी का प्रस्ताव नामंजूर कर चुकी है. अभी कांग्रेस के पास दो ही राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसे हैं जहां वे अपने वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Congress, Raipur news, Rajya Sabha Elections
खेसारी लाल की को-स्टार नेहा मलिक ने टाइगर प्रिंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्स, फैंस को मदहोश कर रहीं ये PICS
IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने की सुनील गावस्कर की बराबरी, 36 साल बाद एजबेस्टन में इंग्लैंड को रोका
Namrata Malla PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने आंखों के इशारों से किया फैंस को घायल! दिए कातिलाना पोज