आगामी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरा पर रहेंगे. लिहाजा, राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली किसान आभार रैली में शामिल होंगे. इसी क्रम में राहुल गांधी की विशाल सभा को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ की बैठक ली गई. बैठक में रायपुर जिले के कांग्रेसी विधायक भी शामिल हुए. राहुल गांधी की सभा नया रायपुर के छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के मैदान में सभा होगी. मामले की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने दी है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि आगामी 28 जनवरी को नया रायपुर स्थित सीएसआईडीसी मैदान में राहुल गांधी की आम सभा है, जिसका नाम किसान आभार रैली रखा गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के लिए राहुल गांधी प्रदेश के किसानों का आभार व्यक्त करने आ रहे हैं.
इसी को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. इस दौरान पूरे शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 25, 2019, 14:27 IST