रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही एक महिला को आरपीएफ के जवान ने मौत के मुंह में जाने से बचाया है. बीते 13 फरवरी की रात लगभग 9.30 बजे की घटना है. हावड़ा से कुर्ला जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रायपुर के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आई. ट्रेन जब छुटने लगी तो एक महिला ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. महिला ट्रेन में लगभग चढ़ गई थी, लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण अचानक ही वह पीछे की ओर गिर गई. इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ जाती प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के एक जवान आरएस मरावी ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. जवान की बहादुरी की पूरी घटना रायपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जैसे ही ट्रेन से महिला गिरी जवान मरावी ने लपक कर उसे पकड़ा और ट्रेन की पटरी में गिरने से बचाया. ट्रेन में मौजूद लोगों ने तत्काल चेन पुलिंग की और उसे बचा लिया. महिला को बचाए जाने के बाद वह भावुक हो गई, और जवान मरावी को उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि आप मेरे लिए भगवान है भैया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी जवान से कहा कि सच में आप भगवान हैं. उपस्थित लोग, जिन्होंने उस महिला को गिरने के बाद पटरी में जाने से बचाया सभी का अभिवादन करते हुए वो अपने गंतव्य के लिए वह रवाना हो गई. हाथ जोड़कर महिला ने सभी को धन्यवाद किया.
#SECR के रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती हुई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में असफल महिला यात्री को ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल के आरक्षक आर एस मरावी ने प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच गिरने से बचाया।@RailMinIndia @GMSECR @drm_raipur pic.twitter.com/oqmUs6us4x
— South East Central Railway (@secrail) February 18, 2022
रेलवे ने किया ट्वीट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने घटना के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही जवान के हौसले की सराहना की जा रही है. रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा-SECR के रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती हुई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में असफल महिला यात्री को ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल के आरक्षक आर एस मरावी ने प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच गिरने से बचाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Raipur news