होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भाजपा नेताओं को मिल रही धमकी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भाजपा नेताओं को मिल रही धमकी

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

बीजेपी नेताओं को लगातार नक्सली धमकी मिलने से संगठन के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. पार्टी अब इससे उबरने के लिए एक ...अधिक पढ़ें

    लोक सुराज अभियान, ग्राम स्वराज अभियान और विकास यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं को लगातार धमकी मिल रही है. आलम यह है कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को बीजेपी नेताओं का बहिष्कार तक करने का फरमान सुनाया गया है.

    मामला सामने आने के बाद बीजेपी संगठन चुनावी साल में सख्ते में है कि आखिरकार इस स्थिति में करें तो क्या करें. पार्टी इस समस्या से उबरने के लिए एक खास तरह के योजना पर काम करने लग गई है.

    मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सलियों की धमकी से भाजपा डरने वाली नहीं है. पिछले 14 सालों से नक्सवाद के खिलाफ भाजपा लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी. ये केवल राजनीतिक साजिश मात्र है

    तो वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है. कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि बीजेपी उंगली कटाकर शहीदों में नाम लिखवाना चाह रही है.

    चुनावी साल में बीजेपी नेताओं को लगातार धमकी मिलने से पुलिस विभाग भी अलर्ट पर है. एंटी नक्सल ऑपरेशन डीआईजी पी. सुंदरराज की माने तो बस्तर क्षेत्र के सभी नेताओं को बिना पुलिस की जानकारी और सुरक्षा के कहीं आने-जाने से मना किया गया है. साथ ही सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

    छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दल पर नक्सली हमला या नेताओं की हत्या कोई नई बात नहीं है. नई बात है तो सिर्फ चुनावी साल में बीजेपी नेताओं को मिलने वाली नक्सली धमकी. बहरहाल देखना होगा कि नक्सली धमकी के बाद बीजेपी और पुलिस किस तरह से योजना बनाकर कार्य करती है.

    Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें