वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों को सरल करने की मांग को पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जीएसटी के प्रावधानों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया था. चेंबर का दावा है कि बंद शत-प्रतिशत सफल रहा है.
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने न्यूज़18/ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि हमारा विरोध
से नहीं, उसके प्रावधानों से है. हम उन्हें सरल करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापारियों के एक दिन के बंद से करीब 1000 करोड़ रुपए का नुकसान अपने व्यवसाय में उठाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि हम इस मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं. प्रदेश में सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. बंद में इस बात का ध्यान रखा गया है कि इससे आम जनता को कोई तकलीफ न हो. इसलिए स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, दूध-सब्जी, अस्पताल, दवा दुकानों को इस बंद में शामिल नहीं किया गया है. यह सांकेतिक बंद है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इसके प्रावधानों को सरल करेगी.
परवानी ने कहा कि हमेशा व्यापारी दूसरों के लिए बंद करते आए हैं. पहली बार वे खुद के लिए बंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर के साथ ही प्रदेशभर से जो खबरें मिल रही हैं, उनके अनुसार व्यापारी पूरी तरह बंद में शामिल हैं. एक प्रतिशत दुकानें भी खुली रहने की संभावना नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 30, 2017, 18:07 IST