होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /काम की खबरः रायपुर में आज शाम कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, 12 लाख आबादी होगी प्रभावित

काम की खबरः रायपुर में आज शाम कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, 12 लाख आबादी होगी प्रभावित

रायपुर के दो प्रमुख फिल्टर प्लांट में गड़बड़ियों में सुधार केे चलते आज शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी.

रायपुर के दो प्रमुख फिल्टर प्लांट में गड़बड़ियों में सुधार केे चलते आज शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दो प्रमुख फिल्टर प्लांट में गड़बड़ी के कारण शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी, इसस ...अधिक पढ़ें

रायपुर. रायपुर की जनता को एक बार फिर से पानी की परेशानी से जूझना होगा. नगर निगम के नलों में आज शाम पानी नहीं आएगा जिससे 12 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित होगी. शहर को पानी देने वाले दो प्रमुख फिल्टर प्लांट आज पूरी तरह से बंद रहेंगे. बताया यह जा रहा है कि मेंटेनेंस के चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है. इससे पानी की सप्लाई भी प्रभावित रहने वाली है. गर्मी से पहले 33 केवी लाइन के रावणभाठा उपकेन्द्र के फीडरों में बिजली के काम के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित होने वाली है.

नगर निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन के रावणभाठा उपकेन्द्र के फीडरों में गर्मी शुरू होने से पहले आवश्यक संधारण कार्य जरूरी है, इसलिए केवी लाइन के बंद होने के कारण इस लाइन से जुड़े इंटकवेल और फिल्टर प्लांट की 80 एमएलडी एवं 150 एमएलडी प्लांट बंद रहेगा. इस कारण 80 एमएलडी और 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियाँ आज शाम सूखी रहेगी. कल से पानी की सप्लाई बहाल होने की बात कही जा रही है.

इन टंकियों से नहीं आएगा पानी

डंगनिया, ईदगाहभाठा, गंज, गुढियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अंवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी एवं मोतीबाग ओव्हर हेड टैंक से आज शाम जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

Tags: Raipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें