होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /'पुराने सिस्टम से होगी प्रक्रिया', छत्तीसगढ़ में HC का आरक्षण की वजह से रुकी काउंसिलिंग अहम फैसला

'पुराने सिस्टम से होगी प्रक्रिया', छत्तीसगढ़ में HC का आरक्षण की वजह से रुकी काउंसिलिंग अहम फैसला

छत्तीसगढ़ में में आरक्षण को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच हाई कोर्ट का बड़ा आदेश आया है. . (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ में में आरक्षण को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच हाई कोर्ट का बड़ा आदेश आया है. . (सांकेतिक तस्वीर)

Pharmacy Counseling in Chhattisgarh: दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि शासन स्तर पर यदि ...अधिक पढ़ें

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में में आरक्षण को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच हाई कोर्ट का बड़ा आदेश आया है. हाईकोर्ट ने पुराने आरक्षण सिस्टम से ही बी फार्मेसी और डी फार्मेसी की काउंसलिंग पूरी करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर के पहले हर हाल में बी फार्मेसी और डी फार्मेसी की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाए.

बता दें कि फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक की डेडलाइन जारी की है. ऐसे में यदि इस तारीख के पहले काउंसलिंग नहीं हो पाई तो सत्र ज़ीरो ईयर घोषित हो जाएगा. फिर अगले सत्र में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. ऐसे में फार्मेसी के सैकड़ों विद्यार्थी परेशान थे.

बी फार्मेसी डी फार्मेसी में एडमिशन के लिए पीपीएचटी परीक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से बीते 7 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गय. कहा गया कि जारी रिजल्ट के आधार पर काउंसलिंग होगी और गाइडलाइन भी जारी की थी, लेकिन काउंसलिंग की तिथि नहीं बताई थी. काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी न होने पर परेशान विद्यार्थियों ने एडवोकेट क्षितिज शर्मा के जरिए काउंसलिंग की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस एनके चंद्रवंशी की डिवीजन बेंच में हुई. सुनवाई के दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से कोर्ट को बताया गया कि आरक्षण पर फैसला नहीं होने के कारण ही काउंसलिंग रुकी है. इधर याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि काउंसलिंग नहीं होने से सैकड़ों छात्रों का पूरा साल खराब हो जाएगा. दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि शासन स्तर पर यदि आरक्षण के नियमों में कोई पेंच फंसा है तो वर्तमान में जो आरक्षण सिस्टम लागू है, उसी हिसाब से काउंसलिंग की जाए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद हजारों छात्रों ने राहत की सांस ली है।

Tags: Admission Guidelines, Caste Reservation, Chhattisgarh CM

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें