रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीते सोमवार के इस वीडियो को बीजेपी के आला नेता अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक महिला को डांटते नजर आ रहे हैं. इसी बात पर सोशल मीडिया पर विरोधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सोमवार की दोपहर को दिल्ली जाने के बाद मंगलवार की सुबह सीएम भूपेश बघेल वापस रायपुर पहुंचे. रायपुर से वे सरगुजा के लिए रवाना हो गए. रायपुर में सीएम ने मीडिया से चर्चा में में वायरल वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा- वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दुःखी थी. अपनी पीड़ा बता रही थी. मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए था. इस बात का मुझे दुःख है, लेकिन बीजेपी इस तरह की वीडियो अपलोड कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. वे अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते हैं.
यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है!
एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज़ है?@bhupeshbaghel जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिये मत।
याद रखना! यह अहंकार जल्द टूटेगा pic.twitter.com/5jvIzc1zoc
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2022
छुट्टियों में बच्चों को बुलाने पर कही ये बात
गर्मी की छुट्टियां चल रही सीएम के दौरे पर बच्चे स्कूल कैसे जा रहे, बीजेपी के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो बच्चे मिलने आएंगे ही. बच्चों के परिजनों से मिल रहा हूं, आम के बगीचे, साल वृक्ष के नीचे बैठ रहे हैं. हमारा दौरा सामान्य है. जब रमन सिंह का दौरा होता था तो उनके दौरे में ही अरबों करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते थे. हमारी योजनाओं से जनता काफी खुश है. कोयला संकट पर सीएम ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने ये मान लिया है कि उनकी कोयला नीति असफल रही है. आज पूरे देश की ट्रेन उन्हें बंद करनी पड़ी. गर्मी के सीजन में यात्री परेशान हैं, लेकिन उन्होंने रेल बंद कर दी. कोयला की नीति जे बनाई गई है उसे पूरा देश भुगत रहा है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार असफल हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news