chhattisgarh news: शादी के महज एक महीने बाद ही पति ने पत्नी को मायके छोड़ा दिया और दो महीने बाद कॉल करके तीन तलाक दे दिया.
सुजीत शाह
शादी के महज एक महीने बाद ही पति ने पत्नी को मायके छोड़ा दिया और दो महीने बाद कॉल करके तीन तलाक दे दिया. मामले में पीड़ित महिला ने न्यूज 18 से खास बातचीत की और बताया कि जो मेरे साथ हुआ और किसी के साथ न हो. इस्लाम में भी एक साथ तीन तलाक बोलना गुनाह है. पीड़िता ने बताया कि उसकी चमड़ी शुष्क रहती है जोकि एक स्किन की बीमारी है, जिसके कारण उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया है. पीड़ित महिला के परिवार में कमाने वाला एक ही व्यक्ति है, जिससे उसके कंधों पर अब 5 लोगों का भार है.
आपको बता दें कि पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नम्बर 20 मानी मोहल्ला का है, जहां नसीमा बनो की निकाह रायपुर निवासी मोहम्मद शमीम से हुआ था. शादी के एक माह बाद ही पत्नी को मायके छोड़ गया और यह बोला कि उनकी बेटी को स्किन की बीमारी है और उसको इलाज करवाओ. वहीं दो माह बीतने के बाद पति ने कॉल किया और तीन बार तीन तलाक कह कर निकाह तोड़ दिया.
इसके बाद पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया और आरोपी पति को पुलिस ने रायपुर निवास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
पूरे मामले में पीड़िता न्याय की गुहार लगाई और न्यूज 18 से बात कर कहा कि मुझे इंसाफ दो और जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो ऐसा कठोर सजा मिले. साथ ही भरण पोषण के लिए गुहार लगा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Triple talaq