छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Legislative Assembly Winter Session) सोमवार से शुरू हो रहा है. 6 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी. सत्र में धान खरीदी (Paddy Purchase) समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगी तो वहीं सरकार भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की तैयारी में है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी (BJP) सत्र के पहले दिन धान खरीदी के मुद्दे को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव भी ला सकती है. विपक्ष धान खरीदी के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की तैयारी में है.
और विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इनमें पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj), मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर (Babulal Gaur), अरुण जेटली (Arun Jaitley), मालूराम सिंघानिया, बंशीलाल महतो और कैलाश जोशी के निधन की सूचना दी जाएगी.
विपक्षीय दल धान, किसान, कानून व्यवस्था सहित कई सम सामायिक विषयों पर सरकार को घेरने के तैयारी कर चुकी है तो वहीं सत्ताधारी दल ने भी विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनाई है. विपक्ष सूबे में हुए भ्रष्टाचार से लेकर स्थानीय मुद्दे सदन में उठाने की तैयारी में है. विधानसभा के सत्र का काफी हंगामेदार होने का अनुमान लागाया जा रहा है.
(CM Bhupesh Baghel) द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश होगा. बता दें कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर सदन में विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 25, 2019, 10:34 IST