मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा.
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी मंदिर (Bamleshwari Temple) में एक मजदूर की मौत हो गई. दर्दनाक हादसा गुड्स की ट्राली (रोपवे) के गिरने से हुई. मंदिर के ऊपर से नीचे आ रही रोपवे की ट्रॉली अचानक गिर गई. हादसे में एक मजदूर घायल हो गया. मजदूर के गिरने से फौरन बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल मजदूर को फौरन इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की गई. मजदूर को स्ट्रैचर में मंदिर से नीचे उतारा गया.
अस्पताल ले जाने से पहले की मजदूर ने दम तोड़ दिया. हालांकि मां बम्लेश्वरी मंदिर में ये कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले मंदिर दर्शन करने आए एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया था. मंदिर दर्शन करने एक युवक अपने परिवार के साथ आया था. दर्शन करने के बाद ये शख्स आस-पास की फोटो खींचने लगा. इस दौरान अचानक उसका पैस फिसला और वो सीधे पहाड़ के नीचे गिर गया. हादसे की खबर मिलते ही मंदिर में हड़कंप मच गया. हादसे में युवक को गंभीर चोट आई थी.
कोण्डागांव में बड़ी वारदात
छत्तीसगढ़ के कोंडगांव में मंगलवार को पानी के लिए हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी ही भतीजी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पीने के लिए पानी नहीं देने की बात से गुस्साए चाचा ने कुल्हाड़ी से युवती का सिर धड़ से अलग कर दिया और भाग निकला. अगले दिन बुधवार सुबह पुलिस को वारदात का पता चला. इसके बाद आरोपी को ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने धर दबोचा. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी में सांसद रवि किशन ने दिया मजेदार बयान, सीएम योगी भी नहीं रोक पाए हंसी, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक, भाटगांव निवासी गुधराम नेताम अपने परिवार सहित मंगलवार को खेत पर थे. उनकी बेटी संगीता नेताम (23) शाम 4 बजे घर लौट आई थी. उस समय घर में उसका चाचा असाड़ूराम शोरी (32) था. देर शाम को जब खेत से परिजन लौटे तो वहां संगीता का शव पड़ा था और असाड़ूराम गायब था. इस पर उन्होंने असाड़ूराम को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस पर अगले दिन उन्होंने FIR दर्ज करा दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh New
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण