राजनांदगांव में किसानों ने प्रदर्शन किया.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के 139 धान खरीदी केंद्रों में धान (Paddy) की बंपर आवक हो रही है, लेकिन खरीदी केन्द्रों में बारदानों की कमी और अव्यवस्था का आलम है. इन अव्यवस्थाओं के खिलाफ किसान संघ ने बीते सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में ताला जड़ने की कोशिश की, सफल नहीं हुए. भारी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे और 3 दिन के अंदर और स्थिति नहीं सुधारी गई तो जिला कार्यालय में ताला जड़ने की बात कही. किसानों ने जिले के सभी एसडीएम कार्यालय में यह प्रदर्शन किया.
जिला किसान संघ के बैनर तले सोमवार को किसानों ने जिले के सभी एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. किसान रैली लेकर जिले के अलग-अलग एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया. किसान संघ के जिला संयोजक सुदेश टिकम ने कहा कि जिले के धान खरीदी केंद्रों में किसानों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ना ही बारदानों की व्यवस्था की जा रही है, जिसके कारण किसान परेशान हैं और कई धान खरीदी केंद्र बंद हो चुके हैं. अगर स्थिति यही रही तो आने वाले समय में 20 से 30 प्रतिशत धन खरीदी केंद्र बंद हो जाएंगे. अगर सरकार अपनी व्यवस्था नहीं सुधरती है तो 3 दिन के बाद जिला कार्यालय में किसान संघ ताला जड़ेगा.
एसडीएम को बताई समस्याएं
सैकड़ों की संख्या में किसान राजनांदगांव एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को समस्याओं से अवगत कराया और किसानों ने अपनी बात रखी. किसानों ने कहा कि व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो जिला कार्यालय में किसान ताला जोड़ेंगे. वहीं पूरे मामले में एसडीएम मुकेश रावटे ने कहा कि बारदाने की समस्या और धान खरीदी को लेकर कुछ समस्या आ रही है. इसके संबंध में किसान यहां एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे और अपनी समस्याओं को यहां उन्होंने रखा है और सारी बातों को हम प्रशासन स्तर पर पहुंच जाएंगे और जल्दी से जल्दी किसानों की समस्याओं को दूर किया जाएगा और धान खरीदी में जो दिक्कतें आ रही हैं उसे भी दूर किया जाएगा और बारदाने की समस्या को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Paddy upton
इस सस्ती स्पोर्ट्स बाइक पर आया युवाओं का दिल, स्टूडेंट्स हो या नौकरीपेशा सभी को आ रही पसंद
अवॉर्ड नहीं ऑडियंस के प्यार को असली सफलता मानते हैं ये स्टार्स, कंगना, अजय देवगन और चौंका देगा तीसरा नाम
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST