Demo Pic.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सर्चिंग पर निकले जवान और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ है. मुठभेड़ के बाज नक्सली मौके से फरार हो गए. जवानों ने इलाके से दैनिक उपयोगी सामान और नक्सली साहित्य बरामद किया है. फिलाहल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एडिशनल एसपी वायपी सिंह ने इसकी पुष्टी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस बल के जवान शुक्रवार सुबह गातापार थान के मलैदा-धीरीमुरुम जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला. लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही. जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली मौके से फरार हो गए. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों को मौके से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की चीजें और नक्सली साहित्य मिला. एडिशनल एसपी वायपी सिंह का कहना है कि फोर्स के जवान अभी भी जंगल में ही. एहतियात के तौर पर इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:
जगदलपुर: मेडिकल स्टोर में जबरन घुसकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में
नाम बदले जाने के बाद राजिम माघी पुन्नी मेले का कैसा होगा स्वरूप, बना चर्चा का विषय
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Naxal attack, Naxal search operation, Naxal violence