राजनांदगांव. राजस्थान उदयपुर में हुए कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इसी क्रम में शनिवार को छत्तीसगढ़ में भी बंद का आह्वान किया गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया गया है. जिसे लेकर शनिवार को राजनांदगांव में भी बंद का असर दिखा. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के और अन्य लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की. साथ ही बंद का समर्थन करने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने बाजार पहुंचकर व्यापारियों से बंद का निवेदन किया. जिसका असर देखने को मिल रहा है. राजनांदगांव के बाजार की कई गलियों में सन्नाटा पसर गया है.
शहर में घूम रहे कार्यकर्ता
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है. राजनांदगांव में भी इसका असर देखने को मिला. जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में बाइक से घूमते नजर आ रहे हैं और दुकानें बंद कराई जा रही हैं. वहीं व्यापारियों से अपील कर रहे हैं कि वह अपनी दुकानें बंद करें. वहीं सुरक्षा बल पूरे शहर में तैनात कर दिए गए हैं. शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस मौजूद है. शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.
पूरे देश में फैल रही आग
वहीं बंद का आह्वान करने के बाद इसका असर धीरे-धीरे बढ़ता दिख रहा है. कई शहरों में पूरी तरह बाजार बंद रहे हैं. राजस्थान जयपुर में हुए घटना की आग का पूरे देश में धीरे-धीरे सुलगने लगी है. इसी के चलते छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news