बीमार जानों को इलाज के लिए खैरागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajanandgaon) जिले से बड़ी खबर है. यहां आईटीबीपी (ITBP) और सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स) के 21 जवानों की तबीयत खराब (Deteriorated) हो गई है. बताया जा रहा है कि विषाक्त नॉनवेज भोजन करने के कारण उन्हें फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की शिकायत हुई है. सभी सीएएफ और आईटीबीपी (CAF and ITBP) जवान राजनांदगांव के ही मलैदा कैम्प (Camp) में पदस्थ हैं. बीते गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने फूड पॉइजनिंग से पीड़ित जवानों के बेहतर इलाज व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मलैदा कैम्प में पदस्थ जवानों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को जवानों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी जवानों के इलाज में कोई लापरवाही न हो, जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर करवा दिया जाए. बता दें कि आईटीबीपी व सीएएफ के 21 जवानों के फूड पॉइजिनिंग से पीड़ित होने पर सभी का इलाज जिले के खैरागढ़ स्थित अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है.
नॉनवेज के खाने के बाद हुई परेशानी
छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजनांदगांव सीएमएचओ के हवाले से बताया गया कि सभी जवान खतरे से बाहर है. बीते बुधवार की रात को सभी ने नॉनवेज खाया था. इसके बाद ही उनकी तबीयत खराब होनी शुरू हुई. गुरुवार को जवानों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मलैदा कैम्प पहुंची है. वहां अन्य जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल किसी प्रकार की और परेशानी नहीं है. कुछ जवानों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद दवाइयां दी गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, CM Bhupesh Baghel, ITBP jawan
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका