राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं. यह वारदात जिले के गातापार थाना क्षेत्र में हुई. गातापार पुलिस ने जिन तीन मुलजिमों को गैंग रेप के इस वारदात में गिरफ्तार किया है वे सभी डूमरडीह गांव गातापार थाना के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलेश्वर (25), संतराम वर्मा (27) और कुश वर्मा (23) के रूप में हुई है. गातापार पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
गैंग रेप की यह वारदात 15 व 16 अगस्त की रात 3:00 से 4:00 के बीच की है. नाबालिग लड़की अपने घर की ओर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने उसे पकड़कर नहर के रास्ते जंगल ले गए और उसके साथ गैंग रेप किया. 16 अगस्त को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गातापार पुलिस ने तुरंत खोजबीन की और पीड़िता के बताए अनुसार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. हिरासत में लिए गए आरोपियों ने जब अपना जुर्म कबूल कर लिया, तो पुलिस ने उनके खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. इस वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें :
Rajnandgaon News: नाबालिग से रेप, फिर जलाकर मारने की कोशिश, आरोपी ASI गिरफ्तार
राजनांदगांव की एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल देखना होगा कि आरोपियों को कब तक सजा मिल पाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Gang Rape