डोंगरगढ़ पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajanandgaon) जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से रेप (Rape) का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि छुट्टी के दिन स्कूल बुलाकर टीचर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम साल्हेगांव स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को स्कूल की छुट्टी वाले दिन पढ़ाई से संबंधित कार्य का झांसा देकर उसे अपने साथ कार में बैठा कर ले गया. इस दौरान छात्रा को जंगल की ओर ले जाते हुए सूनेपन का फायदा उठाकर शिक्षक महेंद्र मेश्राम ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि कार में रेप मामले कि सूचना किसी को देने पर टीचर ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के चंगुल से छूट कर छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद डोंगरगांव थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने कहा कि छात्रा के द्वारा रिपोर्ट करने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पहले से खराब थी नियत
पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक की नियत छात्रा के प्रति पहले से ही खराब थी और उसने मौका देख कर सुनियोजित तरीके से छात्रा को षड्यंत्र करते हुए स्कूल की छुट्टी वाले दिन बहाने से अपने साथ लेकर गया. इस दौरान अपने नापाक इरादों को कामयाब करते हुए उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपी शिक्षक को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में पेश कर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया है. आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Rape Case