राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की लालबाग थाना पुलिस ने 75 चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास किया है. पुलिस का दावा है कि चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई है. महाराष्ट्र के रहने वाले आरोपियों द्वारा लग्जरी कार से राजनांदगांव पहुंच कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. वारदात के बाद आरोपी वापस महाराष्ट्र की ओर फरार हो जाते थे. साल भर पहले फरहद चौक के पास स्थित रेवाड़ीह के वीरनारायण कॉलोनी में सूने घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े 84 हजार नगदी व करीब 5 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे.
पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही थी. जांच में पुलिस को पता चला कि पड़ोसी राज्य के रहने वाले कुछ लोगों पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में करीब 75 चोरी के मामले दर्ज हैं. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और जांच को उन आरोपियों पर केन्द्रित कर दिया. जांच के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस तहत पकड़े गए आरोपी
राजनांदगांव के सीएसपी गौरव राय के मुताबिक साइबर सेल की मदद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली की नंदूरबार महाराष्ट्र जिला जेल में दो चोरी के आरोपी निरूध्द बंद है. इनके द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना पर टीम गठित कर नंदुरबार महाराष्ट्र रवाना किया गया. नंदुरबार पहुंचकर अभिरक्षा में उपरोक्त दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के मिलान कर आरोपियों से पूछताछ की कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. साथ ही उनके पास से चोरी किए गए चांदी के तीन लाख के गहने भी बरामद किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Crime News