छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के छोटे से गांव सुकुलदैहान की 5वीं पास महिला फूलबासन बाई यादव (Phoolbasan Bai Yadav) किसी मीसाल के कम नहीं है. फूलबासन कभी अपने गांव में बकरी चराया करती थीं. लेकिन अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने एक महिला समूह बनाया जो अब लाखों महिलाओं को राजगार दे रहा है. फूलबासन बाई ने गांव की महिला से लेकर पद्मश्री (Padma Shri Award) हासिल करने तक का सफर तय कर एक मिसाल पेश की है. फूलबासन बाई मां बम्लेश्वरी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हैं. इनके इस महिला समूह में दो लाख से अधिक महिलाओं का समूह काम कर रहा है, जो अपने आप में एक मिसाल है. फूलबासन बाई नारी सशक्तिकरण का एक अच्छा उहादरण पेश कर रही हैं.
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सुकुलदैहान गांव में 5वीं पास फूलबासन बाई यादव शादी करके आई थी. 2001 में उन्होंने दो रुपये और दो मुट्ठी चावव से महिला समूह का काम शुरू किया. आज इस महिला समूह से दो लाख महिलाएं जुड़ गई हैं और इनकी बचत करोड़ों में है. फूलबासन बाई कहती हैं कि बचपन में पढ़ाई करने की काफी इच्छा थी, लेकिन गरीबी के चलते ये सपना ही रह गया. बड़ी मुश्किल से 5वीं तक की पढ़ाई हो पाई. 13 साल की उम्र में मैं ससुराल आ गई. यहां भी मैंने गरीबी देखी. फिर कुछ करने की इच्छा मन में जागी और महिला समूह की शुरुआत की. फूलबासन बाई ने 2001 में 10 महिलाओं के साथ स्व सहायता समूह की शुरुआत की थी.
की शादी काफी कम उम्र में हो गई थी. ससुराल में भी उन्होंने गरीबी देखी. कई दिनों तक उन्हें भूखे सोना पड़ा था. बच्चों के लिए खाना तक नहीं होता था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अपनी मेहनत और लगन से फूलबासन आज डेयरी, बकरी पालन,मच्छली पालन, खाद कम्पनी चला रही हैं और लाखों महिलाओं को रोजगार दे रही हैं. इसके साथ ही वे नशामुक्ति और खुले में शौच को लेकर भी अभियान चलाती हैं.
भारत सरकार ने फूलबासन बाई को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया. तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने जनाना सुरक्षा योजना नामक प्रसूति कार्यक्रम के लिए उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. साल 2014 में महावीर फाउंडेशन पुरस्कार से भी फूलबासन बाई सम्मानित हुईं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 06, 2020, 17:33 IST