जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. शहीदी सप्ताह के दौरान फिर एक बार सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों का सामना हुआ है. फोर्स ने इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने नक्सलियों के कैंप में हमला कर उसे नष्ट कर दिया. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में सर्चिंग जारी है. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबित नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान जवानों को कोंटा इलाके में नक्सलियों के कैंप का पता चला. कार्रवाई करते हुए जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर अटैक किया. मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिरायाच
इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने ग्रेनेड लॉंचर समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया. जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे ये मुठभेड़ हुई है. फिलहाल जवान अभी भी इलाके की सर्चिंग कर रहे है. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 29, 2019, 10:25 IST