छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद सुकमा के दोरनापाल में लगातार बारिश से बाढ़ आ गई है. सुकमा से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित है. पुल से ऊपर पानी बह रहा है. यहां दर्जनों वाहन बुधवार देर रात से फंसे हैं. इसके अलावा आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. आलम ये है कि दोरनपाल के हाट बाजार में नाव चलाई जा रही है.
बाढ़ के कारण सुकमा जिला मुख्यालय का एजुकेशन हब से भी संपर्क टूट गया है. एजुकेशन हब में सेकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल और कलेक्टर कार्यालय के बीच भी संपर्क टूटा हुआ है. सुकमा-जगदलपुर मार्ग भी बाधित है. सुकमा में लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है. सुकमा के अलावा बस्तर के कांकेर और बीजापुर जिले में भी लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति है.
कांकेर में भारी बारिश के बाद छह लोग नदी के पास फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. इसके अलावा बीजापुर के मोदकपाल व आस पास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागम प्रभावित है. बताया जा रहा है कि बीजापुर में बाढ़ में दो युवक बहकर लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Flood, Sukma news