होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /सुकमा में आफत की बारिश, आधी रात बनाया गया टेंपोररी हॉस्पिटल, हुई तीन डिलिवरी

सुकमा में आफत की बारिश, आधी रात बनाया गया टेंपोररी हॉस्पिटल, हुई तीन डिलिवरी

बारिश को देखते हुए प्रशासन ने ये इंतजाम किया था.

बारिश को देखते हुए प्रशासन ने ये इंतजाम किया था.

पावरास स्कूल के पास सड़क पर करीब 4 से 5 फीट पानी का भराव हो गया था जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन प्रभावित था. इस वजह से ल ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लगातार बारिश के कारण शबरी उफान पर है. इस वजह से शबरी नदी का बैक वाटर शहरी इलाकों में घुस रहा है. इस वजह से कई जगहों पर जलभराव के हालात बन गए है. इसी तरह जिला अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है. मंगलवार देर शाम को पावरास स्कूल के पास सड़क पर करीब 4 से 5 फीट पानी का भराव हो गया था जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन प्रभावित था. इस वजह से लोग जिला अस्पताल नहीं जा पा रहे थे.

    flood in chhattisgarh, flood in sukma, lood like situation in sukma , rescue of flood, rescue of people in flood, chhattisgarh rain updates, chhattisgarh flood updates, sukma flood update, bastar flood updates, छत्तीसगढ़ में  बारिश, छत्तीसगढ़ में  बाढ़, सुकमा में बाढ़, बस्तर में बाढ़, छत्तीसगढ़ बाढ़ अपडेट, बाढ़ अपडेट, बाढ़ में रेस्क्यू, लोगों का रेस्क्यू, chhattisgarh, छत्तीसगढ़, सुकमा, सुकमा में बारिश, sukma, flood in sukma, rain in sukma, NDRF, SDRF, sukma flood picture, सुकमा बाढ़ की तस्वीर, छत्तीसगढ़ बाढ़ की तस्वीर, chhattisgarh flood pictures, flood pictures, बाढ़ की तस्वीर, छत्तीसगढ़, सुकमा, chhattisgarh, sukma
    पुराने अस्पताल में अस्थाई अस्पताल बनाया गया था.


    बारिश में किया गया ये इंतजाम

    बारिश के कारण कलेक्टर चंदन कुमार ने नगर के मध्य स्थित पुराने अस्पताल को अस्थाई अस्पताल बनाने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएमएचओ डॉ.  प्रसाद बंसोड़ और डाक्टरों ने पुराने अस्पताल में ओपीडी बनाया और लोगों का इलाज करना शुरू किया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात ग्रामीण इलाकों से तीन गर्भवती महिलाओं लया गया और अस्थाई अस्पताल में प्रसव कराया गया. फिलहाल तीनों महिलाएं और बच्चे सुरक्षित है.

    ये भी पढ़ें: 

    PHOTOS: सुकमा में बाढ़ का कहर, ऐसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे जवान 

    बारिश में छत्तीसगढ़ का चित्रकोट बन गया ''नियाग्रा'', सालों बाद दिखता है ऐसा खूबसूरत नजारा 

    Tags: Bad weather, Chhattisgarh news, Heavy rain fall, Rain alert, Sukma news, Weather Alert

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें