छत्तीसगढ़: सुकमा में IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत

प्रतीकात्मक फोटो
एसपी जितेंद्र शुक्ल ने ग्रामीण के मौत की पुष्टि की है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: March 8, 2019, 12:37 PM IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. आईईडी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई है. एलड़मडगु इलाके के पास नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है. एसपी जितेंद्र शुक्ल ने ग्रामीण के मौत की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक भेज्जी थाना क्षेत्र के एलड़मडगु इलाके के पास नक्सलियों ने आईईडी लगाया था. भेज्जी में बाजार था. आस-पास के ग्रामीण बाजार की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एक ग्रामीण का पैस प्रेशर आईईडी पर पड़ा और ब्लास्ट हो गया. हादसे में ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया था. पुलिस उसे भेज्जी सीआरपीएफ कैंप इलाज के लिए ला रहे थे लेकिन उससे पहेल ही युवक की मौत हो गई. एसपी जितेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों ने इलाके में पर्चे भी फेंके थे. फिलहाल एहतियात के तौर पर इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें:
रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की पहल, Women's Day पर इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारीWomen's Day: स्पेशल बच्चे को लायक बनाने शांता ने कुर्बान की अपनी खुशियां, बनी मिसाल
अमित शाह के जाते ही हुई पदाधिकारियों की बैठक, मिली ये जरूरी नसीहत
मिली जानकारी के मुताबिक भेज्जी थाना क्षेत्र के एलड़मडगु इलाके के पास नक्सलियों ने आईईडी लगाया था. भेज्जी में बाजार था. आस-पास के ग्रामीण बाजार की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एक ग्रामीण का पैस प्रेशर आईईडी पर पड़ा और ब्लास्ट हो गया. हादसे में ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया था. पुलिस उसे भेज्जी सीआरपीएफ कैंप इलाज के लिए ला रहे थे लेकिन उससे पहेल ही युवक की मौत हो गई. एसपी जितेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों ने इलाके में पर्चे भी फेंके थे. फिलहाल एहतियात के तौर पर इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें:
अमित शाह के जाते ही हुई पदाधिकारियों की बैठक, मिली ये जरूरी नसीहत