होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /माओवादियों से मुठभेड़ में घायल जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी

माओवादियों से मुठभेड़ में घायल जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी

File Photo

File Photo

छत्तीसगढ़ के सुकमा में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई.

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस की सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवान को बेहतर इलाज के राजधानी रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

    आपको बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, जिसमें नक्सली गतिविधियों पर पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है. मुठभेड़ में घायल जवान सीआरपीएफ 223 बटालियन का है. जवान पेट गोली लगने से घायल हुआ. घायल जवान को रायपुर ले जाने की तैयारी सीआरपीएफ कर रही है.

     


    वहीं मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी की एक माओवादी सुकमा इलाके में मौजूद है. बस इसी सूचना के आधार पर पुलिस के जवानों ने बीती रात गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों से घिरने के बाद माओवादी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जवान गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गया.

    गौरतलब है कि नक्सलियों ने बीते दिनों CRPF कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की थी. माओवादियों ने किस्टाराम के धर्मापेंट कैंप से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित एक पुल पर ब्लास्ट किया था. ब्लास्ट में पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें