छत्तीसगढ़ के सुकमा में 6 अगस्त को सुरक्षा बल के जवानों ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की. सुकमा में
में 15 नक्सलियों को मार गिराया है.
के गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र के बीच हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 15 नक्सलियों के शव बरामद करने का दावा भी किया.
की वर्दी पहन रखी थी. जिस पर भारतीय सेना लिखा हुआ है. भारतीय सेना की ये वर्दी असली है या नकली पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षाबलों से बचने या गुमराह करने के मकसद से नक्सलियों ने ये वर्दी बनवाई हो.
बता दें कि इससे पहले सुकमा में ही एक नक्सली के पास से पाकिस्तान की आर्डिनेंस फैक्टरी में बनने वाली रशियन मेड बन्दूक भी मिल चुकी है.
गौरतलब है कि सुकमा में हुई कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को मुठभेड़ के बाद देर शाम गांव की कई महिलाएं कोंटा थाने पहुंच गईं थी. उन्होंने मुठभेड़ को फर्जी बताया था और ग्रामीण आदिवासियों को मुठभेड़ में मारने की बात कही थी. हालांकि पुलिस ने मारे गए सभी के नक्सली होने का दावा ही कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 07, 2018, 17:51 IST