छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन (Naxal Operation) में सफलता मिली है. सर्चिंग पर निकले जवानों पर मुलेर इलाके में घात लगाकर छिपे नक्सलियों (Naxals) ने फायरिंग की. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों (Security Forces) ने चार हार्डकोर नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर एक लाख रुपये का एक इनाम घोषित था. आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री, नक्सली पर्चा और अन्य सामान बरामद की गई है. चारों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ और दंतेवाड़ा से छसबल का संयुक्त ऑपरेशन दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमावर्ती इलाके में चलाया गया था. गुरुवार सुबह मुलेर और रासापारा के बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. लेकिन सर्चिंग के दौरान छिपने की कोशिश कर रहे चार संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. जवानों को मौके से डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रोनिक वायर, कॉर्डेक्स, नक्सली पर्चा और दैनिक उपयोगी सामग्री मिली है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सलियों के नाम माड़वी हांदा (29 वर्ष), वंजाम सुक्का (28 वर्ष), माड़वी सोमड़ा (30 वर्ष) और माड़वी चुला (28 वर्ष) हैं. पूछताछ में इन्होंने मुलेर, रासापारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा का निवासी होना बताया है. चारों नक्सलियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 19, 2021, 19:41 IST