छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है. सुरक्षा बलों का दावा है कि कई नक्सली घायल भी हुए हैं. घायल व मारे गए नक्सलियों के शव को नक्सली अपने साथ ले भागे.
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि की है. सुकमा के तुमीरपाड में भीषण मुठभेड़ हुई है. करीब एक घंटे तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी की गई. डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ मुठभेड़ हुई है.
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है. इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. किस्टाराम थाना क्षेत्र में घटना हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2018, 17:34 IST