में एक सड़क ठेकेदार का शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह सुकमा के गेरगुंडा मार्ग पर ठेकेदार कपुरचंद राजपूत का शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि सोमवार की देर रात ठेकेदार की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया गया.
ठेकेदार कुपरचंद राजपूत के शव के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ठेकेदार का अपहरण कर उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि सुकमा सहित पूरे बस्तर में नक्सली सड़क निर्माण का विरोध करते हैं. इसके तहत आए दिन निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी व अन्य हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसलिए ही आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ठेकेदार कपुरचंद की हत्या की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 03, 2018, 10:28 IST