जिले में मंगलवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने आठ लाख के इनामी बटालियन मेंबर सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. सुकमा के चिंतागुफा क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी घायल हो गया है. पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक मीणा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि डीआरजी की सर्चिंग टीम कल चिंतागुफा क्षेत्र में एरिया सर्चिंग पर निकली हुई थी. इसी दौरान मिनपा के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसपर डीआरजी के जवानों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को सफलता मिली.
इस मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान के घायल होने की भी पुष्टि एसपी अभिषेक मीणा ने की है. एसपी मीणा ने मारे गये नक्सलियों की शिनाख्ती 8 लाख के इनामी बटालियन मेंबर उईका सुक्का और एक लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर नुप्पो मुत्ता के रूप में होने की जानकारी दी है. घायल जवान का नाम मड़कम हुर्रा बताया जा रहा है. मुठभेड़ स्थल से सर्चिंग में पुलिस ने दोनों नक्सल शवों के साथ बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 11, 2018, 16:32 IST