छत्तीसगढ़-सुकमा सीमा में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. मथली थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में जगदीश समरथ नाम के युवक की हत्या कर दी है. सुकमा जिले से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा में मलकानगिरी के कोटापली गांव का रहना वाला था युवक.
मंगलवार रात नक्सलियों ने युवक को अपने घर से निकाला. अपने घर से कुछ ही दूर धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके. पर्चे में नक्सलियों ने युवक को कई बार समझाइश देने की बात कही है.
घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गया है. कांगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 16, 2018, 13:46 IST