छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले में हत्या का एक मामला सामने आया है. हत्या (Murder) का आरोप मृतक के छोटे भाई पर ही लगा है. सूरजपुर (Surajpur) के चेन्द्रा पुलिस चौकी क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां छोटे भाई पर आरोप है कि उसने अपने ही बड़े भाई पर टांगी से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. लगातार हो रहे विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सूरजपुर के पकनी गांव निवासी मृतक छउआ राम का अपने छोटे भाई रामरतन से विवाद था. जहां मृतक ने खेत मे लगे आम के पेड़ (Mango) को काट दिया था, जिससे आरोपी भाई नाराज था. सोमवार की सुबह खेत मे जुताई करने के लिए छउआ राम जा रहा था, उसी दौरान आरोपी रामरतन भी वहां पहुंचा. दोनों में आम के पेड़ को काटने को लेकर विवाद शुरू हो गया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट की स्थिति बन गई. इसके बाद छोटे भाई द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद के दौरान आरोपी रामरतन ने अपने बड़े भाई छउआ राम पर टांगी से हमला कर दिया. धारदार टांगी से वार के कारण छउआ राम का खून काफी बह गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सूरजपुर की चेन्द्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी रामरतन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी और मृतक के रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में छोटी छोटी बात को लेकर आए दिन विवाद होता था. यही हत्या का कारण भी बना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 12, 2019, 16:14 IST