सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या कर शव को खेत में ही छोड़ दिया गया था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दर्जनभर से ज्याद संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. आपसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूरजपुर के चंदौरा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार शाम बीजेपी के प्रतापपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष हिरदल राजवाड़े की हत्या की गई. समई गांव में देर शाम अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर बीजेपी नेता को मार दिया गया.
हत्या की सूचना पर चंदौरा पुलिस जांच में जुट गई. सूचना के बाद से ही मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. पुलिस की जांच में पता चला है कि बीजेपी नेता हिरदल के पिता का सेमई गांव में 4 एकड़ भूमि का विवाद चल रहा था. शुक्रवार को मृतक जमीन के सीमांकन के लिए गया हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी जमीन विवाद के चलते हत्या हुई है. हालांकि पुलिसने अब तक मामले में खुलासा नहीं किया है. संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. बीजेपी नेता की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों के मन में मृतक के प्रति काफी द्वेष था.
हिरासत में कई संदेही
चंदौरा थाना प्रभारी पीयूष चन्द्राकर ने बताया कि मामले में एक परिवार के दर्जन भर संदेहियों से पूछताछ जारी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक एक ही परिवार के लगभग दर्जन भर महिला और पुरुषों द्वारा मिलकर भाजपा नेता की जमीन विवाद पर हत्या की गई है. संदेह के आधार पर पुलिस की पूछताछ जारी है. लिहाजा पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है. मृतक के परिवार वालों ने भी कुछ लोगों पर संदेह जताया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Crime News