जिले में पिछले 10 दिनों से शिक्षाकर्मी हड़ताल पर हैं, जिससे स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है.
आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से क्रमिक भूख हड़ताल पर चले गए हैं. इस पर जिला पंचायत सीईओ संजीव झा का कहना है कि शिक्षाकर्मियों को प्रशासनिक नोटिस भेजने के बाद कुछ शिक्षक रोजाना स्कूल वापसी कर रहे हैं.
इस दौरान सीईओ कक्षा 1 और 2 के परिविक्षाधीन शिक्षाकर्मियों के स्कूल में वापस लौटने का दावा करते नजर आए. वहीं जिले के 101 शिक्षाकर्मी जो जनशिक्षक के पद पर पदस्थ थे, उन्हें जनशिक्षक के पद से पृथक कर दिया गया है.
पंचायत सीईओ संजीव झा ने कहा कि साथ ही दो हड़ताली शिक्षाकर्मी जो छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे, उन्हें भी पद से पृथक कर दिया गया ह.
उनका कहना है कि जिले के स्कूलों में जल्द ही शिक्षाकर्मियों के स्कूल के वापसी होंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान बीते मंगलवार को भी कुछ शिक्षक काम पर लौटे हैं और कुछ शिक्षकों ने बुधवार को भी अपने काम पर वापसी की है.
बहरहाल, शिक्षाकर्मियों के हड़ताल को देख ऐसा नहीं लगता कि चंद शिक्षाकर्मियों के वापसी और प्रशासनिक कार्रवाई से स्कूलों का अध्यापन कार्य सूचारू हो सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 29, 2017, 16:07 IST