छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में हाथियों ने फिर एक बार आतंक मचाया है. लकड़ी लेने जंगल गए बुजुर्ग को हाथियों ने कुचल कर मार डाला है. सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लगभग 55 हाथियों के दल ने अपना डेरा जमाया हुआ है. हाथियों से इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सोनगरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग मानसाय गांव से सटे जंगल में लकड़ी लेने गया था. जंगल में हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला. सोमवार को भी सोनगरा जंगल से सटे बोझा गांव में हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी.
मामले में वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. वन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी तक नहीं है. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर डीएन जायसवाल ने मामले में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है. रेंजर को ग्रामीणों के मौत के बार में कोई भी जानकारी नहीं है. वन विभाग केवल ग्रामीणों के मौत पर मुआवजा तैयार कर रहा है.हाथियों को खदेड़ने के लिए कोई भी ठोस कदन नहीं उठाए जा रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 10, 2018, 13:07 IST