जिले में हाथी ने दो लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि हाथी ने दोनों को बेरहमी से रौंद दिया. मृतकों में एक महिला और पुरुष शामिल है. हाथी से अब पूरे इलाके में देहशत का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 16 हाथियों का दल इलाकों में मौजूद है. फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लग गया है. मृतकों को तत्काल मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए की राशि दे दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में हाथी के हमले से दो अलग-अलग जगहों पर एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम चार बजे कोडाकू पारा प्रतापुर का रहने वाला 52 साल का शोभनाश जंगल में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शनिवार सुबह सरहरी गांव की रहने वाली 50 साल की रूकमेन मशरूम बिनने जंगल गई थी. इसी दौरान हाथी ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. मौके पर ही महिला की भी मौत हो गई. फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लग गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 10, 2019, 13:24 IST