बाहुल्य के नाम से पहचान बनाने वाला सूरजपुर जिला अब उद्यानिकी के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है. सूरजपुर का उद्यान विभाग पूरे प्रदेश में रोपणी पौधों की आमदनी में सबसे आगे है. लेकिन किसानों में प्रचार-प्रसार के अभाव के कारण फलदार पौधों को लेकर उनमें जागरूकता की थोड़ी कमी है.
ऐसे में उद्यान विभाग अब किसानों के बीच अभियान चलाकर फलदार पौधों से होने वाले आमदनी की जानकारी देकर जागरूकता लाने की तैयारी में है.
सूरजपुर जिले में सब्जी उत्पादन किसानों की आमदनी का प्रमुख जरिया है. वहीं सूरजपुर का उद्यानिकी विभाग वर्ष 2016-17 मार्च तक अपने उद्यानों में 26 लाख 19 हजार रुपए की लागत से रोपणी पौधे तैयार किया है. साथ ही 73 लाख 46 हजार की आमदनी करने वाला प्रदेश का पहला जिला है.
स्थानीय निवासी राजेश कुमार का कहना है कि अगर शासन द्वारा किसानों के बीच फलदार पौधों के लिए प्रचार प्रसार किया जाए तो किसानों की अच्छी आमदनी होगी. साथ ही जिले का विकास कृषि बाहुल्य के रूप में हो सकेगा.
इस बारे में उद्यानिकि विभाग सहायक संचालक आर. डी. पटेल ने कहा कि सूरजपुर उद्यानिकि विभाग में कर्मचारियों के अभाव में किसानों तक फलदार पौधों की रोपणे की जानकारी और शासन की योजना नहीं पहुंच पा रही हैं.
वहीं उद्यानिकि विभाग की योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने के लिए उन्होंने अभियान चलाकर किसानों में जागरूकता लाने की कोशिश करने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2017, 13:31 IST