जिले में एक दंपति ने मिलकर एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से वार कर दिया. हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
सूरजपुर जिले में जमीन विवाद के बाद पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई है. दरअसल जिला मुख्यालय से सटे गांव पसला निवासी मृतक सुखल साय का गांव के ही राजेश देवांगन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवादित जमीन पर आरोपी अपनी पत्नि के साथ जबरन कृषि कार्य कर रहे थे. तभी मृतक ने उसे खेती करने से मना किया. इस बाद को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी राजेश और उसकी पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर दिया और सुखल की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 05, 2019, 09:43 IST