होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Jungle News: अंबिकापुर में जंगल में लकड़ी लेने गए युवकों पर बाघ का हमला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

Jungle News: अंबिकापुर में जंगल में लकड़ी लेने गए युवकों पर बाघ का हमला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

X
ग्रामीणों

ग्रामीणों ने बाघ को भी किया चोटिल

सूरजपुर के उड़ती ब्लॉक के काला मंजन गांव में सोमवार की सुबह तीन युवक लकड़ी लेने पास के जंगल में गये हुए थे. इस दौरान, य ...अधिक पढ़ें

निखिल मित्रा

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर जंगल में लकड़ी बीनने गए तीन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायल युवकों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के उड़ती ब्लॉक के काला मंजन गांव में सोमवार की सुबह तीन युवक लकड़ी लेने पास के जंगल में गये हुए थे. इस दौरान, यहां अचानक उनका सामना बाघ से हो गया. युवकों ने खुद को बाघ से काफी देर तक बचाने की कोशिश की. युवकों की चीख-पुकार और बाघ की दहाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण हथियार और लाठी-डंडों के साथ जंगल पहुंचे. गुस्साए ग्रामीणों ने बाघ को घेर लिया और उसे पत्थर और डंडों से मार कर घायल कर दिया.

बाघ के हमले में एक युवक का सिर कट गया. अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई. साथ ही, दो अन्य युवकों भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक की पहचान राय सिंह के रूप में हुई है. जिन दो घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनके शरीर पर बाघ के पंजों एवं दांत से काटने के निशान दिख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जिस जगह बाघ ने युवकों पर हमला किया वो कुदरगढ़ी धाम से तीन किलोमीटर दूर है. चैत्र नवरात्र के अवसर पर यहां तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव चल रहा है. यहां सांध्य कार्यक्रम में कई कलाकार एवं बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस इलाके के अधिकांश गांव जंगल से लगे हुए हैं. बाघ के हमले से लोगों में दहशत है. बताया जा रहा है कि घायल होने के बाद बाघ और आक्रामक हो गया है.

इस संबंध में सूरजपुर जिले के कलेक्टर इफ्फत आरा ने बताया कि बाघ के हमले में एक युवक की मौत हुई है. इसके अलावा, दो युवक घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. बाघ के कुदरगढ़ धाम नजदीक होने के कारण लोगों को धाम जाने के लिए रोका जा रहा है. साथ ही सीसीएफ वाइल्ड लाइफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है.

Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news, Forest department, Tiger attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें